वर्तमान काल वो काल होता है। जिसमे वाक्य के अंत मे ता है, ती है, ते है जैसे शब्द आते है और जिस काल के द्वारा Present time मे किसी काम के होते का बोध हो
Present Indefinite Tense in Hindi परिभाषा
Present indefinite tense मे काम के पूर्ण होने या अधूरा रहने अर्थात काम की वर्तमान सिथ्ति के विषय मे कोई निश्चित बात नही कही जाती है।
Present Indefinite Tense in Hindi परिभाषा
Structure formula: Sub + VI + s/es + Object.Example: He Writes a letter.Example: वह पत्र लिखता है।
Present Continuous Tense in Hindi परिभाषा
Present Continuous Tense वह Tense है जिससे हमे किसी काम के वर्तमान समय मे लगातार होने का बोध होता है
Present Continuous Tense in Hindi परिभाषा
उढाहरण: सीता खाना खा रही है।Example: Seeta is eating food.Structure Formula: Sub + is/ am/ are + vI + ing + object.
Present Perfect Tense in Hindi परिभाषा
Present Perfect Tense वह काल होता है जिसके माध्यम सें किसी काम का वर्तमान समय में पूर्ण होने का बोध हो उसे Present Perfect Tense कहते है|
Present Perfect Tense in Hindi परिभाषा
Present Perfect Tense के sentence मे हमेशा आपको verb की III form और Has या Have मे से कोई एक पक्का लगा मिलेगा।
Present Perfect Continuous Tense in Hindi परिभाषा
जिसके द्वारा हमें ये पता चलता है कि कोई काम जोकि वर्तमान समय मे चल रहा है तो वह अभी समाप्त होने वला है। लेकिन अभी समाप्त नही हुआ है।
Present Perfect Continuous Tense in Hindi परिभाषा
Structure Formula: Sub + has/ have + been + vI + ing + object + Since/ For.Example: Ram has been creating a story since morning.: राम सुबह से कहानी बना रहा है।