Infosys quarter 3 result : चेतावनी Infosys Shares मे भारी गिरावट ।

Infosys Shares: तिमाही नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयर्स में आई बड़ी गिरावट, 53,509.71 करोड़ रुपये घटा M-Cap

Infosys Share Price Fall: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने आज अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.

तिमाही रिजल्ट घोषित करने के बाद कंपनी के शेयर्स 7 फीसदी से ज्यादा फिसल गए हैं

कारोबार में 7 फीसदी की गिरावट के बाद कंपनी के शेयर्स 1,621.45 रुपये के लेवल पर आ गए हैं

इस गिरावट के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 53509.71 करोड़ रुपये लुढ़क गया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 7.22 फीसदी की गिरावट के साथ 1,622.30 रुपये प्रति शेयर रह गया

चौथी तिमाही के लिए नतीजे घोषित कि थे. जिसमें कंपनी ने कहा था मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये रहा है.

कंपनी ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी शेयरधारकों को देने की घोषणा की है. अंतरिम डिविडेंड कंपनी 15 रुपये प्रति शेयर पहले ही दे चुकी है.

Read More Infosys quarter 3 result : चेतावनी Infosys Shares मे भारी गिरावट ।