Indian Army New Uniform | भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों का बदला यूनिफॉर्म, खूबियां भी जान लीजिए |
जंग के मैदान या बॉर्डर पोस्ट पर सेना के जवानों के सामने कई तरह की चुनौतियां पेश आती हैं। ऐसे में सेना ने अपने जवानों के लिए नई ड्रेस तैयार की है
– पुरुषों ही नहीं, महिलाओं के लिहाज से भी बेहतर है नई ड्रेस
– कपड़ा आरामदायक होने के साथ ही यह डिजिटल पैटर्न पर Based है
74वें स्थापना दिवस के अवसर भारतीय सेना ने आज पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म को सबके सामने पेश किया।
नई यूनिफॉर्म सेना के दशकों पुराने कॉम्बैड ड्रैस की जगह लेगी। यह दुश्मनों को गुमराह करने या छिपने के लिहाज से डिजिटल कैमोफ्लॉज पैटर्न पर आधारित है।
इस यूनिफॉर्म को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के सहयोग से तैयार किया गया है।
महिलाओं के लिहाज से भी ज्यादा सुविधाजनक बनाया गया है। प्रोजेक्ट में शामिल एक प्रोफेसर ने बताया कि डेढ़ साल पहले भारतीय सेना ने हमसे संपर्क किया था
अभी मेरा एक सवाल----
ये Dress किस-किस को पसंद आया है।
जिसको ये Dress पसंद आया है इसे
Share
जरुर करे।
सभी खूबिया जाने