Google ने बंद कर दिया यह फीचर, एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से हुआ गायब, नहीं कर पाएंगे अब यूज

जिस Feature को Google  ने हटाया है उसका नाम है- Google Assistant Snapshot 

साल 2018 में इंट्रोड्यूश हुआ Google Snapshot फीचर अब आपको अपने फोन में नहीं मिलेगा 

अपॉइंटमेंट, वेदर फोरकास्ट, ट्रैफिक और रिमाइंडर जैसी डिटेल्स आपको एक क्लिक पर स्क्रॉलेबल इंटरफेस के साथ मिलती थी. 

अब मिड-अप्रैल 2022 में गूगल ने इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से हटा दिया है. 

9to5Google रिपोर्ट के मुताबिक Google Snapshot फीचर काफी यूजफुल था।

Google Snapshot फीचर की मदद से सिंगल क्लिक करने जानकारी हासिल कर पाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल के बाद स्मार्टफोन में google Snapshot का सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा।