Amazing Maths Puzzles with Answers|100% बच्चों को Maths मे तेज कैसे करे?

Maths puzzle with answer
Maths puzzle with answer

नमस्कार दोस्तों मे आप सभी का एक बार फिर इस Maths Puzzles with Answers मे स्वागत करती हूँ। इस लेख मे हम Maths puzzle के बारे मे जानकारी ग्रहण करेंगे। इस लेख मे हम सभी प्रकार के puzzle को solve करना सीखेगे। और भिन्न-भिन्न प्रकार के puzzle जैसे puzzle image, number puzzle/ quiz। इस exercise को करने से हमारा दिमाग बहुत ही तेज होता है और आप अपने बच्चों को भी Maths मे तेज कर सकते है।

Maths Puzzles with Answers के प्रकार:

Maths puzzles मुख्य तौर पर पाँच  प्रकार के होते है। जो निम्न है

  • Math puzzle image: ये एक ऐसी puzzle है जिसमे कि puzzle मे एक image दिखाई जाती है। इस image के अंदर से हमें math की पहेली को हल करना होता है। या image को पहचानना होता है।
  • Number puzzle: ये एक ऐसी puzzle है जिसमे कि number की पहेली को हल किया जाता है। इसमे दिये गये number की मद्द से अन्य number को ज्ञात किया जाता है।  

बच्चों के लिये math puzzle क्यों महत्वपूर्ण है

Maths puzzle बच्चो के मानसिक विकाश के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योँकि इसकी मदद से बच्चे कि गणित मे रुचि बढ़ती है। जब बच्चो को maths puzzle questions with answers के साथ पढ़ाते है तो बच्चो को maths puzzle को solve करने मे आसानी होती है। बच्चों के लिये image और Number puzzle दोनो ही महत्वपूर्ण होते है।

Important Example of Maths Puzzles with Answers

अब हम कुछ Important Maths Puzzle को Answers के साथ हल करेगे। इन Maths Puzzle को हल करना बहुत ही आसान है। हम इनको केवल पांच मिनट मे हल कर सकते है।

Maths puzzles with answers

Answer:- इस math puzzle मे एक बाल , एक बेट , एक हाकी और तीनो का योग 30 है । इसका मतलब प्रतियेक चीज का मान 10 है। और दुसरी ओर एक बाल ,एक हाकी, एक लाल बाल जिनका मान 25 है। मतलब लाल बाल का मान 05 है। क्युकि बाकी दो का मान तो 20 है। तो अब एक लाल बाल और एक बेट का मान क्या होगा? लाल बाल (05) + बेट (10) = 15

Maths puzzle with answer
Maths puzzle Image

Answer:– इस इमेज पज़ल में 04 संतरे के गिलास हैं और उनका योग 28 है। इसका मतलब है कि एक गिलास का मूल्य 07 है। दूसरी पंक्ति में दो कप चाय और एक संतरे का गिलास है और योग 17 है। जैसा कि हम जानते हैं कि एक नारंगी गिलास का मूल्य 07 है तो दो कप का मूल्य 10 है और एक कप का मूल्य 05 है। अगली पंक्ति में एक कप और एक नीला गिलास और योग 09 है। एक कप का मूल्य 05 है तो एक नीले कांच का मान 04 है। अब नारंगी कांच (07) + कप (05) + नीला कांच (04) – नारंगी कांच (07) = 09

Maths puzzle with answer
Maths puzzle with answer

Answer:- इस Maths puzzle में 04 वर्ग हैं और गुणा 27 है। इसका अर्थ है कि प्रत्येक वर्ग का मान 03 है। दूसरी पंक्ति में एक वर्ग और तीन त्रिभुज और योग 24 है। तो एक वर्ग का मान 03 है और एक त्रिभुज का मान है 02. अब अगली पंक्ति में एक वर्ग, एक त्रिभुज, दो वृत्त और योग 96 है। एक वर्ग का मान 03 है, एक त्रिभुज का मान 02 है और दो वृत्त का मान 16 है और एक वृत्त का मान 04 है। अब वृत्त का मान(4) X वर्ग(03) X त्रिभुज(02) = 24

Maths Puzzles with Answers, images, number

This is an image puzzle, Maths puzzles with answers
Maths puzzles with answers

Answer:- In this image there are five circles and every circle has some number. The value of every circle is 30. For the 5th circle we have 11 and 05 now we need 14 also so we got a number 30. 11+5+14=30

maths puzzles with answer, this image is a trick math puzzle image.
Tricky maths puzzles with answer

Answer:- In this puzzle 02×02 = 02 , 03×03=04 , 05×05= 08 and 07×07=12. Now we need to find out ? is there anything which is common between them. Yes common difference is common. In each term the common difference is 02. So the value of 06×06=10

https://readgk.com/, maths puzzles with answers.
Number puzzle with Answers

Answer:- This is the number puzzle . This puzzle is based on BODMAS formula . BODMAS means B= Brackets, O= Of, D= divide, M= Multiplication, A= Addition, S= Subtraction. Now 9-9×9+9-9=? . Firstly 9×9= 81+9=90-18= 72

Maths puzzles with Answers (Tricky maths puzzles with answers )

अब हम कुछ tricky maths puzzles with answers के उधारण के बारे मे जानेगे। कि उनको किस तरिके से हल किया जाता है? tricky maths puzzles को हल करने मे केवल 05 min का समय लगता है। एक maths puzzle को हल करने के लिये हमे maths के कुछ शूत्र का पता होना जरुरी है। इसकी मद्द्द से हम अपने बच्चो को भी अपने घर पर पढा सकते है

Q. इनमे से सबसे बडा नम्बर कौन सा है?

  • -4
  • -1
  • -2
  • -5

Q. अगर एक गाव मे कुल 85 Person है और उनमे से कुछ लडकिया है और कुछ लडके । लडके और लडकी का अनुपात 2:3 है। तो बताओ कि उस गाव मे लडके कितने है?

  • 34
  • 36
  • 56
  • 51

Solve more Puzzle hare:- Start

From Author Side on Maths puzzles with Answers

मै आशा करती हु कि अपको ये लेख Maths puzzles with Answers पसंद आया होगा। इस लेख मे हमने जाना कि किस प्रकार हम Maths puzzles को हल कर सकते है। इस लेख को आप अपने दोस्तो के साथ जरुर सेयर करे। अगर अपका कोइ इस लेख से सम्बंधित सुझाव हो तो हमे कमेंट बोक्स मे जरुर दे। Maths की अधिक जानकारी के लिये आप Ministry of Education visit कर सकते है। Math education है।

अन्य जरुरी जानकारी:-

5 thoughts on “Amazing Maths Puzzles with Answers|100% बच्चों को Maths मे तेज कैसे करे?”

  1. Pingback: List of First in India 2021| Best Pdf Download Read GK

Comments are closed.