मै आप सभी अभिभावकों का इस लेख बच्चों को ABCD Hindi mein सिखाएँ मे स्वागत करता हूँ। इस लेख मे हम जनेगे कि किस प्रकार हम अपने बच्चो को English Language के ABCD को किस तरिके से पढ़ा सकते है। हम सब जानते है कि आज के समय मे अंग्रेजी भाषा का कितना महत्व है। हम अपने बच्चो की नीव को अपने कुछ प्रयास से मज़बूत कर सकते है।
इस लेख मे हम ABCD वर्णमाला को हिंदी मे (abcd hindi mein) अपने बच्चो को घर पर पढ़ाना सीख सकते है। आप जैसे माता पिता के कुछ प्रयासों से आपके बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सकता। तो चलिये शुरु करते है। कि किन तरिको से हम अपने बच्चों को A to Z तक ABCD सीखा सकते है।

पूर्ण अंग्रेजी वर्णमाला की जानकारी हिंदी मे ABCD hindi mein
हम जनते है कि ABCD A to Z तक कुल 26 होती है। जिसमे सबसे पहला शब्द A और अंतिम शब्द Z होता है। सभी माता पिता अपने बच्चो को A for Apple B for ball पढाते समय उनको सभी शब्दों का अर्थ जरुर समझाए। एसा करने से अपके बच्चो को A for apple से लेकर Z तक याद रखने मे बहुत असनी होगी। बच्चो को अच्छे से याद कराने के लिये हम उनकों ABCD photo भी दिखा सकते है। जिसमे देखकर बच्चो को अंग्रेजी वर्णमाला को याद रखना बहौत असान हो जाता है।
अंग्रेजी वर्णमाला A for Apple z tak की जानकारी
हम जानते है कि A for apple B for ball, ABCD Hindi mein अंग्रेजी वर्णमाला के पहले और दुसरे शब्द है। ये वर्णमाला A for apple से सुरु होकर Z for Zebra तक होती है।
A for Apple इसका अर्थ होता है सेब।
B for Ball इसका अर्थ होता है खेलने की गेद।
C for Cat इसका अर्थ होता है बिल्ली।
D for Dog इसका अर्थ होता है कुत्ता ।
E for Elephant इसका अर्थ होता है हाथी ।
F for Fish इसका अर्थ होता है मछली ।
G for Grapes इसका अर्थ होता है अॅन्गूर
H for Hen इसका अर्थ होता है मुर्गी।
I for Ice Cream इसका अर्थ होता है ठंडी बर्फ ।
J for Joker इसका अर्थ होता है जोकर ।
K for Kite इसका अर्थ होता है पतंग ।
L for Lion इसका अर्थ होता है शेर ।
M for Monkey इसका अर्थ होता है बन्दर ।
N for Nose इसका अर्थ होता है नाक ।
O for Orange इसका अर्थ होता है संतरा ।
P for Parrot इसका अर्थ होता है तोता ।
Q for Queen इसका अर्थ होता है रानी ।
R for Rabbit इसका अर्थ होता है चूहा ।
S for Sun इसका अर्थ होता है सूर्य ।
T for Top इसका अर्थ होता है सबसे ऊपर्।
U for Umbrella इसका अर्थ होता है छतरी।
V for Victory इसका अर्थ होता है विजय ।
W for Watch इसका अर्थ होता है घड़ी ।
X for Xmas Tree इसका अर्थ होता है पेड्।
Y for Yellow इसका अर्थ होता है रंग पीला।
Z for Zoo/ Zebra इसका अर्थ होता है चिडिया घर ।
ABCD A to Z की numbering हिंदी मे ,ABCD Hindi mein
A B C D E F G H
1 2 3 4 5 6 7 8
I J K L M N O P
9 10 11 12 13 14 15 16
Q R S T U V W X
17 18 19 20 21 22 23 24
Y Z
25 26
घर पर बच्चो को ABCD hindi mein याद कराने के सामान्य तरिके
तेज आवाज मे बुलावा कर:- सभी माता पिता चाहते हे कि उनके बच्चे जल्दी से जल्दी ABCD A to Z तक सिखाना चाहते है। तो इसके लिये हम अपने बच्चे को A for apple b for ball को तेज आवाज मे बोलने के लिये बोले। क्यूँकि जब बच्चा तेज आवाज मे बोलता है तो उसकी अवाज उसके कानों तक पहुँचती है। और जब हमारा बच्चा अपनी अवाज सुनता है तो उन सुनी हुई ABCD को हमेशा याद रख पाता है।
लिखने के द्वारा:- ये A for apple को Z tak याद करने का सबसे शानदार तरिका है। इस अभ्यास मे जब हमरा बच्चा अपनी पुस्तक मे abcd के शब्दों को लिखता है तो उसके लिखने का बहौत अभ्यास हो जाता है। और लिखने के कारण ही सारी चीजे उसके दिमाग मे छप/बैठ जाती है। इसलिये उसे लिखी हुई चीजे याद रहती है। तो ये भी एक महत्वपूर्ण तरिका है ABCD को याद करने का।

- ABCD photo के द्वारा:- फोटो या चित्र एक ऐसा माध्यम है। जिसके द्वारा बच्चे सभी ADCD को A to Z तक ABCD Hindi mein देख कर याद करते है। फ़ोटो के द्वारा बच्चे के पूरा ध्यान photo मे बने चित्र मे जाता है। और वो देख कर उस आकृति जल्दी और ज्यादा समय तक याद रख पाता है। मेरा सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अगर आपका बच्चा छोटा है। तो उसको abcd photo, chart दिखाए। आपका बच्चा तेजी से Enghish ABCD सीखेगा।
ABCD Hindi mein by Picture
- आकृति दिखा कर:- बच्चों English ABCD सिखाने का सबसे शानदार और महत्वपूर्ण तरिका है कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी के सभी शब्दो की आकृति दिखाएँ। जैसे कि जब हम अपने बच्चे को A for apple पढ़ाते है। तो उसको Apple की फोटो या वास्तविक सेब दिखाएँ। और उसको बताए कि ये सेब/ Apple होता है। ऐसा ही आप B for ball पढ़ाते समय करे। ये तरिका अपनाने से छोटा बच्चा तेजी से सीखेगा।
- खेल के द्वारा:- हम सब जनते है कि बच्चे हमेशा खेल खेलना पसंद करते है। और पढ़ाई से परहेज करते है। तो हम उनके इस खेल खेलने के शौक का ही फायदा उठाए। जब हमारा बच्चा खेलने जाता है तो उसको ऐसे खेल खिलाएँ जिनसे उनकी शिक्षा मे उन्नति हो। जैसे कि हमेशा puzzle solve कराए, बच्चे कि Ball पर ABCD को A to Z तक अंकित करे। और उसको बोले कि वो पहले A की ball को आपकी तरफ फेंके। फिर B, C, D, E ।
बच्चों के लिये ABCD A to Z पर आधारित प्रश्न हिंदी मे
- ABCD मे A to Z तक कितने शब्द होते है?
- A for _______________ होता है।
- B for _______________ होता है।
- S for _______________ होता है।
- ABCD मे सबसे पहला शब्द __________ है।
- निम्नलिखित मे से Vowel कौन सा है? B, C F G O
From the Author:-
इस लेख मे हमने जाना कि ABCD को बच्चो को हिंदी मे कैसे पढा सकते है। इस लेख मे हमने abcd की जानकारी A to Z तक प्राप्त की। आशा करता हु कि आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों और परिवार जनो के साथ share जरुर करे।
ये भी पढ सकते है:-
- बच्चों को कैसे पढाये | बच्चों को घर पर पढाने के 10 अनोखे तरीके |
- Best GK question for Kids | Between age 3-7 Year Kids
- Q. सूर्य पृथ्वी की अपेक्षा कितना बड़ा है?
- 7 Wonders of the World Gk Quiz | दुनिया के सात अजूबे 2021 ।
Nice collection of quotations
Pingback: List of First in India 2021| Best Pdf Download Read GK
Pingback: Tense in Hindi | 100 example, Type, Exercise, Chart|
Pingback: Best UP gk in Hindi | Complete UP gk 2021| Read GK
Pingback: Past indefinite Tense in Hindi | 500+ example, Rules, Exercise| Read GK | विद्वान सर्वत्र पूज्यन्ते