Best – 500 science general knowledge question answer in Hindi |

500 science general knowledge question answer in hindi, 1000 विज्ञान सवाल और जवाब, जनरल साइंस हिंदी pdf, जनरल साइंस क्वेश्चन इन हिंदी, जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर, basic science questions and answers pdf, जीव विज्ञान gk in hindi, general science in hindi, general science questions in english.

Hello and welcome friends इस लेख मे हम कुछ 500 science general knowledge question answer in hindi के बारे मे चर्चा करेंगे। और ये general science question बहुत ही सरल है लेकिन मै 100% कह सकता हु कि कि आपको इनके सही answers नही पता होगे।

500 science general knowledge question answer in hindi
500 science general knowledge question answer in hindi

ये सभी जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर हमारी दैनिक दिन चर्या का ही हिस्सा है। लेकिन हम इनका सही उत्तर नही जानते । इन 500 science general knowledge question answer in hindi मे आपको बताएगे। ताकि आपको इन जनरल साइंस क्वेश्चन इन हिंदी को समझने मे आसानी हो।

तो फिर चलिये शुरु करते है 500 science general knowledge question के answer का hindi मे अध्ययन ।

500 science general knowledge question answer in hindi [ विज्ञान सवाल और जवाब]

ये सभी 500 science general knowledge question answer in hindi [ विज्ञान सवाल और जवाब] बहुत शानदार है। आप सभी इन प्र्शनो को download भी कर सकते है।

important 500 science general knowledge question answer in hindi

Question-01

ऋतुएं क्यों आती जाती हैं, इनके आने का क्या कारण होता है ?

पृथ्वी अपने अक्ष पर 23 1/2 डिग्री झुकी हुई है । इसी झुकाव के कारण ऋतुएं बनती हैं । अपने अक्ष पर झुकी हुई पृथ्वी जब सूर्य की परिक्रमा करती है , तो एक ही स्थान पर अलग – अलग समय में सूर्य की किरणों का झुकाव अलग – अलग होता है । इसी कारण , उस स्थान पर सरदी या गरमी की ऋतु बन जाती है । जैसे – उत्तरी गोलार्ध में जब सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं तब वहां गरमी होती है और दक्षिणी गोलार्ध में उस समय सरदी रहती है ।

Question-02

रोगियों को अस्पताल ले जाने वाले वाहनों पर एम्बूलेंस ( Ambulance ) शब्द उल्टा क्यों लिखा जाता है ?

रोगियों अथवा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा तथा उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाना आवश्यक होता है ताकि उनकी जीवन – लीला समाप्त होने से बचाई जा सके । इस उद्देश्य से जो वाहन प्रयोग में लाए जाते हैं , उनके सामने को तरफ एम्बूलेंस ( Ambulance ) शब्द उल्य लिखा जाता है । जानते हो ऐसा क्यों होता है ? इसका कारण यह है कि सामने वाले चालक के पास लगे दर्पण में इसका सीधा प्रतिबिम्ब बन सके और यह बात स्पष्ट हो जाए कि पीछे से एम्बूलेंस आ रही और उसे रास्ता ( Side ) दे दें । यहाँ तक कि लालबत्ती ( Red Light ) पर भी इन वाहनों को रोकना मना है ।

500 science general knowledge question answer in hindi
500 science general knowledge question answer in hindi

Question-03

लकड़ी के किसी तख्ते में हथौड़े से कील गाड़ने पर कील गर्म क्यों हो जाती है ?

लकड़ी के किसी तख्ते में हथौड़े से कील गाड़ने पर कील गर्म क्यों हो जाती है ? जब तुम एक लकड़ी का तख्ता लेकर उस पर एक कील रखकर हथौड़े से चोट मारते हो , तो कील लकड़ी में कुछ अंश तक जाती है । परंतु जब कील पूरी तरह तख्ते में धंस जाती है , तो हथौड़े से चोट मारने पर कील , हथौड़ा तथा तख्ता गर्म हो जाते हैं । दरअसल , जब हथौड़ा ऊपर उठाया जाता है।

तो उसकी स्थिति के कारण उसमें स्थितिज ऊर्जा होती है । जब यह कील पर गिरता है , तो सारी ऊर्जा ( Energy ) कील में स्थानान्तरित हो जाती है । परिणामस्वरूप , कील को कुछ गतिज ऊर्जा मिलती है और लकड़ी के अंदर धंस जाती है । जब कील पूरी तरह से तख्ते में धंस जाती है , तो हथौड़े की यांत्रिक ऊर्जा ऊष्मीय ऊर्जा में बदल कर कील , तख्ते और हथौड़े को गर्म कर देती है ।

Question-04

गर्म पानी की बोतलों में गर्म करने के लिए पानी ही क्यों प्रयुक्त होता है ?

अन्य द्रवों ( Liquids ) की अपेक्षा पानी की विशिष्ट ऊष्मा ( Specific Heat ) अधिक होती है ( ऊष्मा की वह मात्रा है जो उसके इकाई पुंज का ताप 1 ° C तक बढ़ाने के लिए वांछित होती है ) । अत : यह समान पुंज और समान नाप की कमी है के लिए किसी पदार्थ की तुलना में अधिक ऊर्जा देती है जिससे गर्म पानी जब ठंडा होता है , तो अधिक ऊष्मा प्रदान करता है । बस , यही कारण है कि गर्म पानी की इन बोतलों में पानी ही प्रयुक्त होता है ।

Question-05

आकाश मे बिजली ( तड़ित ) की चमक तिरछी क्यों होती है ?

घरेलू बिजली के मुकाबले आकाशीय बिजली ( तड़ित ) का प्रतिरोध ( Resistance ) हजारों एम्पियर होता है । बिजली की चमक के समय बादलों का निचला हिस्सा ऋण आवेश ( Nagative Charge ) से भरा होता है जबकि बादलों का ऊपरी हिस्सा धनात्मक ( Positive ) होता है । दरअसल , धनात्मक या ऋणात्मक आवेश एक चैनल के माध्यम से परिवर्तित ( Transfer ) होते हैं । हालांकि ऊर्जा बादल से पृथ्वी तक धीमे गमन करना चाहती है परन्तु हवा की चालकता ( Conductivity ) में आने वाले उतार – चढ़ाव इस गति को ऐसा करने से रोकते हैं । इसी वज़ह से आकाशीय बिजली की चमक तिरछी दिखाई पड़ती है ।

500 Science general knowledge question answer in hindi [जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर]

दोस्तो ये सभी प्र्शन आपकी सामान्य विज्ञान की Knowledge को improve करेंगे । ये सभी जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर परिक्षा के लिए भी बहुत महत्वपुर्ण है। आगे आने वाले सभी प्रशन 500 science general knowledge question answer in hindi पर आधारित है।

Question-06

रिबेट लगाने से जोड़ पक्के क्यों हो जाते हैं ?

आमतौर पर इस्पात की प्लेटो मे ही रिबेट लगाई जाती हैं । एक गर्म रिबेट दो प्लेटों में बने सांझे छिद्र में से गुज़र जाती है । जब यह गर्म होती है , तो इसे हथौड़े से पीट दिया जाता है । ठंडा होने पर रिबेट सिकुड़कर प्लेटों को परस्पर कस देती है । इस तरह जोड़ पक्के हो जाते हैं । ये उत्तर भी 500 science general knowledge question answer in hindi पर आधारित है।

Question-07

चलते समय तुम अपने हाथों को आगे – पीछे क्यों करते हो ?

दरअसल , चलते के दौरान शरीर के अंगों द्वारा किया गया कार्य शरीर को ऊर्जा ( Energy ) की न्यूनतम खपत को ध्यान में रखकर किया जाता है । ऐसा करने से शरीर का संतुलन बिगड़ने की संभावना बनी रहती है । शरीर को संतुलित ( Balance ) रखने के लिए ही तुम्हें चलते समय अपने हाथों को आगे – पीछे करने की आवश्यकता पड़ती है । कभी – कभी जब तुम बिना हाथ हिलाए दौड़ने अथवा चलने का प्रयत्न करते हो , तो तुम्हें शरीर को संतुलित रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।

Question-08

बादल क्यों फटते हैं ?

जब वातावरण में नमी ( Humidity ) अधिक होती है और हवा का रुख कुछ ऐसा होता है कि बादल ( Clouds ) दबाव से ऊपर की ओर उठते हैं , तब हवा की दिशा ऐसी बनती है कि बादल पहाड़ से टकराते हैं और पानी एक साथ बरसता है । इसी को बादलों का ‘ फटना ‘ कहते हैं । वैज्ञानिकों का मानना है कि बादल फटने का मुख्य कारण जंगलों का तेज़ी से काटना है । वनों के कटने से जब सर्द और गर्म हवाएं विपरीत दिशाओं में चलकर टकराती हैं , तो उस दिशा में बादल फट जाते हैं । इसी से पेड़ रहित क्षेत्रों में बाढ़ आने का ख़तरा भी बराबर बना रहता है ।

Question-09

गीले बालों में कंघी करने से ‘ चटपट ‘ की आवाज़ क्यों नहीं आती है ?

जब तुम सूखे वालों में कंघी करते हो , तो घर्षण ( Friction ) पैदा होता है । इस घर्षण से बालों तथा कंघी में एक विपरीत आवेश आ जाता है । जब अधिक मात्रा में आवेश जमा हो जाता है , तो बीच की वायु में अत्यधिक तनाव पैदा हो जाता है । इस प्रकार वायु में आवेश का विसर्जन होता है जिससे तुम्हें ‘ चटचट ‘ की आवाज़ सुनाई देती है । लेकिन , गीले बालों में कंघी करने से यह ‘ चटचट ‘ की आवाज़ नहीं आती । है । जानते हो क्यों ? इसका कारण है- नमी ।

गीले बालों में पानी की बूंदें जमा होने से घर्षण नहीं उत्पन्न होता है जिससे ‘ चटचट ‘ की आवाज़ भी नहीं निकलती है । ये उत्तर भी 500 science general knowledge question answer in hindi पर आधारित है।

Question-10

फव्वारे के ऊपर गेंद क्यों नाचती है ?

बरनौली के सिद्धान्त के अनुसार जब पानी की धारा तेजी से निकलती है , तो उसके आस – पास वायु का दबाव कम हो जाता है । इसके विपरीत बाहरी वायु दाव पहले जैसा ही बना रहता है । अत : गेंद जब बाहर निकलने का प्रयास करती है तो बाहरी दाब जो अधिक होता है , उसे अंदर की ओर अर्थात् कम दाब वाले क्षेत्र की ओर धकेल देता है । यह प्रक्रिया बार – बार होती है । फलस्वरूप , गेंद फव्वारे के ऊपर नाचती रहती है ।

From Author on 500 science general knowledge question answer in hindi

दोस्तो मै आशा करता हु कि आपको ये 500 science general knowledge question answer in hindi का लेख पसंद आया होगा। इस 500 science general knowledge question answer in hindi लेख मे हमने सामान्य विज्ञान के मत्वपुर्ण पश्नो का उल्लेख किया है।

Thanks for reading this 500 science general knowledge question answer in hindi article .

FAQ on 500 science general knowledge question answer in hindi

यहा पर हमारे पास कुछ 500 science general knowledge question answer in hindi से सम्बंधित जनरल साइंस क्वेश्चन आंसर है। जिनका वर्णन नीचे किया गया है।

How many subjects are there in general science?

Ans. There are only 03 subject in General science.
1. Chemistry.
2. Physics
3. Biology .

What is the importance of general science?

Ans. By reading it we can be aware of our surroundings. Like – Our Health, environment, Reactions.

How do I study for general science?

Ans. If your to study general science you can read NCRT books, Follow YouTube, Websites.

500 science general knowledge question answer in hindi- अन्य लेख (सायद आपको पसंद आए)

500 science general knowledge question answer in hindi

  1. 118 तत्वों के नाम और सूत्र सरल भाषा मे शीखे । Rasayanik sutra Best Pdf Download|
  2. Biology in Hindi | 500+ Biology gk questions Free PDF download |
  3. Free Motion class 9 MCQ online Test| Force and Laws of Motion |
  4. 1000+ fill in the blanks with suitable Prepositions with Answers |Download Best Pdf for class 10 |

2 thoughts on “Best – 500 science general knowledge question answer in Hindi |”

  1. Pingback: French revolution class 9 MCQ online test | Free online test | Read GK

  2. Pingback: [ Free Pdf] Prashant Mahasagar in English | प्रशांत महासागर Best100+ GK question | Read GK

Comments are closed.